सामान पैक हो रहा है, bags / cartons कम हैं और सामन ज्यादा...पर अब थक गए...कल करेंगे..:D ...हमेशा की तरह...:D .. खैर आज ऑफिस से वापस आते समय किसी ऑटो में ये गाना बज रहा था....
बड़ा महत्त्वपूर्ण है ये गाना उत्तर भारत के लगभग सभी शादीशुदा दम्पत्तियों के जीवन में....फिल्म सूरज का ये गीत जो 1966 में आई थी; तब से मेरे ख़याल से हर दूल्हा दुल्हन के वरमाल के समय, जब दुल्हन हाथ में माल लिए stage की तरफ बढ़ रही होती है (१ दम artificially धीरे-धीरे चलते हुए) तब बजा दिया जाता है.... अपनी शादी को लेके सपने etc मैंने कभी ज्यादा नहीं देखे थे, पर...बस १ और १ दिली तमन्ना थी थी, की मेरी शादी में वरमाल के समय ये गाना न बजे. बहुत ही कम गाने हैं जो मुझे खराब लगते हैं..ये शायद लिस्ट टॉप करेगा..:D खैर, मैंने इसका तोड़ भी ढून्ढ निकला था, १ बार कई साल पहले १ शादी में, दुल्हन की उस artificial walk के दौरान ये गाना बजाया orchestra वाले अंकल ने....(lyrics पे ध्यान दीजियेगा...:))
वह, और इस गाने ने मेरा मन मोह लिया...:)...उसी दिन मैंने सोच लिया, की शादी जब भी हो, जहाँ भी हो, जिससे भी हो...मेरी उस वरमाला वाली अप्राकृतिक धीमी यात्रा के दौरान ये ही गाना बजेगा...:) खैर, शादी की भगदड़ में ये बात दिमाग में न जाने कब कहाँ पीछे चले गई....और जैसे ही मैं फूलों की चादर के नीचे, cousins, दोस्तों etc से घिरी बाहर निकली stage की तरफ जाने के लिए ...कानो में गाना गूंजा...."बहारों फूल बरसाओ...मेरा महबूब आया है.....मेरा..महबूब आया....है.."...उफ़....मन किया उसी समय भाग के जाऊं और orchestra पार्टी से कहूँ. भैय्या pls गाना change कर दो...:D ....पर ऐसा हो न सका...गाना बजता रहा...और मैं बढती रही धीरे धीरे stage की तारफ अपने वर को माला पहनाने के लिए...:)
किसी ने अपने ब्लॉग पे पुराने गानों को श्रद्दांजलि दी हुई थी, कुछ दिन पहले. पुराने गानों से मेरा मतलब ८०-९० के दशक के वो dhinchak गाने हैं, जिनकी छाया में हमारे बचपन और लड़कपन के दिन गुज़रे हैं....वो गाने जिनपे हमने मोहल्ले के हर भैय्या/ दीदी के ladies संगीत में नाचा है, जिनकी ऑडियो कैसेटे को इतने बार सुना है की रील ही चरमरा जाए, जिनमे हेरोइनो के steps कॉपी करने में हमने अपने कई दिन लगाए हैं, और फिर घंटो चर्चा की है की कौन ज्यादा सही छाप पाया है....ऑडियो casette और tape रेकॉर्डर के वो दिन, और उनपे घंटो बजते कुछ अनमोल नगीने....
१. ये गाना मेरा "बारात" गाना है. मुझे लगता था, की ये गाना सिर्फ बारात में बैंड वाले अंकल के गाने के लिए ही बनाया गया है. क्यूंकि इसके अलावा मैंने इसे कभी नहीं सुना था. गाने के बोल हैं.."मय से..मीना से..न साक़ी से......दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से.."...अब अक्सर बारातों में ये कुछ ऐसे गाया जाता था कि मैं सोचती थी कि "मैसेमीनासेनासाकिसे" ..ये कोई एक शब्द है..जिसका कुछ मतलब होता है..जो सिर्फ फिल्मों में ही इस्तेमाल होता है....जैसे साजन, मोहब्बत etc टाइप के कुछ और शब्द जो की असल ज़िन्दगी में तो कभी इस्तेमाल होते नहीं है.. ..:D ..काफी बड़े होने पे समझ में आया...कि गाने "मय".."मीना"..और "साक़ी" कि बात कर रहा है...:)..और गज़ब बात ये है.....कि बारात वाले गवैय्या, इसे बड़ी original singer सी आवाज़ में गाते थे. खैर, गाना मुझे बड़ा ही पसन्द है....१ दम धमाल beats हैं..और lyrics भी अच्छे हैं..:)
२. मैंने "मैंने प्यार किया" का ये गाना चित्रहार में देखा था पहली बार .....कभी कभी १ दम नयी फिल्मों के गाने भी आ जाया करते थे.....बड़ा ही मधुर गाना है..और गाया भी बड़ी खूबसूरती से गया है. इस गाने में १ लाइन है..."ये पगला है समझाने से समझे न..", अब इस गाने में ये गाते हुए..हिरोइन हीरो को pamper कर रही थी..और वो कुछ बच्चों जैसे हरकत कर रहा था....तो मेरे समझदार दिमाग में पहला ख़याल आया..कि फिल्म में लड़का mentally retarted होगा, और ये हिरोइन इसलिए ऐसा गा रही है...:D ....infact गाने में सभी लोग नौका विहार कर रहे हैं, तो मुझे लगा कि ऐसे ही retarted बच्चों को पिकनिक पे लाया गया है....ये भ्रम बहुत दिन बाद टूटा, जब मैंने फिल्म देखी और पाया कि ऐसा नहीं है..:)....खैर ये तब कि बात है जब मैं 3rd -4rth में हुआ करती थी..तो फिल्म वैसे भी कुछ विशेष समझ नहीं आई थी...:)
३. ये गाना था "ladies संगीत" गाना. कालोनी कि हर...मतलब बिला नागा हर शादी में, मुझे और मेरी प्रिय दोस्त अरुणा को बुलाया जाता था, और हम थोड़ी सी ना नुकुर करके, नहीं आंटी...मुझे नहीं आता types ड्रामा करके, platform संभाल लेते थे....कभी कभी तो २-३ लोग १ साथ...बिना किसी तारतम्य के, देखने वाले को समझ ही ना आये..कि किसका dance देखे.....पर हमें (यानी कि हम दोनों और हमारे जैसे कई और कालोनी के budding dancers को) लगता था कि श्रीदेवी और माधुरी में competetion है नंबर १ position के लिए, फिर अगर कोई डांसर है तो बस हम..:D ...:D..खैर, ये गाना १ ऐसा सदाबाहार गाना है कि आज भी हर ladies संगीत कि रौनक बढा सकता है....
४. फिर लम्हे का ये सुपर गाना, जो आज भी उतना ही बेहतरीन लगता है, जितना २० साल पहले लगता था. लम्हे हमारे घर आने वाली first few cassettes में से थी. मुझे याद है ऑडियो cassette में ये गाना abdrupty शुरू हो जाता था, यानी..play का button दबाते ही गाना शुरू, और पहली १-आध लाइन गायब....गाना चलाने के बाद कोई खाली आवाज़ आती ही नहीं थी...इस्पे बड़ी चर्चा हुई...कि cassette खराब आ गयी है..इसे बदल के लाना होगा....जो खैर कभी नहीं हुआ...:)...."मोरनी बागा माँ बोले" इस लाइन पर मेरी सभी सहेलियों के अलग स्टेप्स हुआ करते थे....जिसका स्टेप जितना unique और creative, वो उतना बढ़िया डांसर....:D ...और स्टेप कॉपी करने कि तो बिलकुल नहीं थी, वर्ना आपको बड़ी हेय दृष्टि से देखा जा सकता था...:D ..खैर..मेरा स्टेप कुछ घुटनों के बल बैठ के types होता था...जो काफी जगह घेर लेता था, डांस करते समय....और मुझे बड़ा फक्र था उसपे..:D
५. १९९३ में रंग फिल्म आई थी. उसका ये गाना मुझे बहुत पसंद है...:)..इस गाने को तो मैंने सुन सुन के ख़तम ही कर दिया था...:D ....मुझे याद है, ये film दिव्या भारती की death के बाद आई थी, she died in the first week of April 93 i guess, we were waiting our schools to reopen after the final exams in March and i saw the news in the DD afternoon news. खबर सुनते ही मैं सरपट दौड़ी अरुणा को बताने, क्यूंकि उनके घर में दिन में टीवी थोरा कम ही चला करता था. इस के बाद कई दिन, हमारी हर गोष्ठी में इस अकस्मात् निधन पे काफी गहरी चर्चा होती रही. Infact मेरे बच्चा मन को इस बात ने इतना affect किया था, की मुझे कब ही कभी सपने भी आते थे...की मैं दिव्या भारती की death का investigation kar rahi hun...:O. दिव्या भारती के कोई रिश्तेदार हमारे शहर में रहा करते थे, और १ बार वो किसी शादी में शामिल होने हमारे शहर आयीं थी. तो हमारी क्लास के कुछ बच्चों ने उस बारात को अपनी छत से देखा था, या उस शादी में शामिल हुए थे.....उनकी काफी पूछ रही क्लास में अगले कुछ दिनों तक...:D anyways , this song is melodious, typical kumar sanu-alka yagnik style..:)
६. बाकी, फूल और कांटे फिल्म के ये गीत which thrills me in the same away, even after so many years. I love the way the hero bindaas-ly declares his love to the whole world. सीधे कॉलेज में mice पे जाके announcement करके..:D ..जिसको जो उखाड़ना है उखाड़ ले....lol .प्यार करो तो ऐसे करो..वर्ना ना करो..:D ....गाने में बात है......१ दम dhinchak ..:))....इस फिल्म के बाद हीरो श्री अजय देवगन को संन्यास ले लेना चाहिए था, और हिरोइन को यहीं टिकना चाहिए था. पर वो बेचारी तो रोजा के बाद गायब हो गयी, और ये अंकल अब तक लहरा रहे हैं....
७. १ फिल्म आई थी, जान तेरे नाम....रोनित रॉय aka बजाज ... सास बहु वाले श्रीमान, और १ माधुरी दीक्षित के जैसे वाली दिखने वाली लड़की फरहीन की, उसका १ ये गाना मुझे बहुत पसंद था..:)..आशा भोंसले की आवाज़ में अति उत्तम लगता है..:)....infact इस फिल्म का १ और गाना बड़ा hit था.."first time dekha tumhe hum kho gaya...2nd time mein love ho gaya.."....simplified, time saving प्यार..नो झोल etc....:D.....ये cassette हमारे घर में, माशूक नाम की १ और "कब आई..कहाँ गयी" टाइप मूवी के साथ था...यानी १ cassette में २ फिल्में..जैसे आजकल, CDs में आती हैं फिल्में....
८. दिल फिल्म के दो गाने मुझे बड़े अच्छे लगते थे/ हैं.....ये वाला specially ....:)...साधना सरगम और जगजीत सिंह अपनी आवाज़ में गाली भी दें तो भी अच्छी लगेगी....:) (इस गाने का JS से कोई लेना देना नहीं है though). उस समय फिल्में देखने तो बहुत मिलती नहीं थीं, इसलिए शायद ये फिल्म मैंने आज तक नहीं देखी है, पूरी that इस. बस इतना याद है की अन्ताक्षरी में अगर "ख" से गाना आ जाए...तो "खम्बे जैसी खड़ी है" कुछ गिने चुने गानों में से होता था, जो हमे आते थे.....:)
९. ये है एक रंगोली स्पेशल गाना.....मुझे याद है, ये गाना almost हर sunday ही रंगोली में आ जाया करता था, इसकी धुन मुझे बड़ी पसंद है..:)...कुछ गुमनाम सी फिमों के कुछ गाने बड़े ही ace types निकल जाते हैं. ये भी उन्ही में से १ था... infact ऐसा ही १ उत्तम गाना है ये भी.....
आहा...१ ये गाना है; अत्यधिक मधुर...:)..... ऐसे ही १ गुमनाम फिल्म.."कल कि आवाज़" का....इसे apparently किसी पाकिस्तानी फिल्म से चोरा गया है, खैर क्या फरक पड़ता है.....
और १ और मेरा एवेर्ग्रीन favourite गाना..kishen kanhaiyya फिल्म का...:D ...इसकी ये लाइन मेरी by default गुनगुनाने वाली लाइन है..... "हंसी बहारों में तुमको...फूलों से मैं मिलवाऊंगा..की तुमसे बेहतर कोई नहीं.....ये हर कली को बताऊंगा....फूलों से ज्यादा..क्या मैं हंसी हूँ...दिन में न ख्वाब..दिखाओ तुम"
अनिल कपूर क्या तो हीरो है.... an allrounder when it comes to acting, dance, comedy, screen presence.... १ दम सीटी बजाने types performance ..:) ये भी उस समय बारातों में धमाल तरीके से बजा करता था....:)
This list can actually never end..:)..with every new song i put here...another one is ready to be tagged along...:)..so will give it rest here, till the time i again feel like enumerating some more jewels of yesteryears....:)
Today is a special day. I am happy in a very different way, the way it use to be some 5-6 years back. rain God is showering blessings over Bangaluru, would soon be moving to Gurgaon, and it has finally struck me, that my abode for last three years is going to change soon. I am happy, excited and a bit apprehensive also.....all these days it was quite hot here, and the selfish me was in a way happy, that i would be moving from a not so pleasant Bangalore to Ggn and hence would not miss Bangalore weather too much...:D... But, all my wicked thoughts are being washed away every day with full showers in the evenings....so have changed my outlook, let me soak myself in the pleasant evenings of the city for a few more days....:) Ok, so as i said today is special and hence should be marked with something very special...:) Few days ago, N gave link of a new blog. lapoojhanna.blogspot.com. I have been a part of blogspace for past two years now. have read many interesting/ intelligent/ funny/ humorous blogs during this time. BUT, no blog like lappojhanna till now. Its unbelievably humorous and captivating. Or i would say addictive. I finished reading all the blog post series this weekend in two sittings. मतलब कहना ऐसा रहेगा, की जिन अशोक पांडे नाम के सज्जन ने ये लिखा है, उन्होंने क्या तो पकड़ा है छोटे शहरों के middle क्लास एक्सपेरिएंस को. हर character को इतना clearly aur strongly define किया है पूरी सिरीस में, की आप दिमाग में १ पूरा नक्षा बना सकते हैं हर पात्र का, और शायद अगर असल जीवन में कभी मिल जाएँ तो पहचान भी सकते हैं..:) (ऐसा मुझे Shantaaram और Kite Runner पढ़के भी लगा था ) उत्तराँचल में रामनगर नाम के १ प्लेन्स के कसबे के कुछ पात्रों (mainly लफ्तू और पाण्डेय जी स्वयं) के बचपन के जीवन का कुछ ऐसा विवरण किया है लेखक ने, कि रामनगर की १ तस्वीर सी खिंच जाती है दिमाग में; और कुछ posts पढने के बाद, आप कहानी का हिस्सा ही बन जाते हैं। लेखक का ओब्सेर्वेशन अमेज़िंग है, इतना बारीकी से सन ७० के दशक में भारत के हज़ारों कस्बों में से किसी १ में रहने वाले बच्चों के मन, मस्तिष्क में उत्पन्न होने वाले विचारों और भावनाओं को कागज़ पे उतारा है, कि बस पढ़ने वाला वाह वाह ही कर उठे.... और सबसे खूबसूरत बात ये...कि सारी कहानी में हास्य का इतना गहरा और रोचक पुट है....कि हँसते हँसते आँखों से पानी आ जाए..पेट दर्द करने लगे...और आप सचमुच "रोलिंग ऑन the फ्लोर" हो जाएँ।
शब्दावाली के साथ ऐसा creative experiment कि हर पोस्ट में कम से कम १२-१५ हीरे तो आसानी से मिल जायेंगे...:)....परजोगसालासहायकार्धांगिनी (लैब assisstant की धरमपत्नी), सार्वजनिक मारपीटीकरण और अपमानीकरण.....उनमे से कुछ हीरे हैं...:)
तहे दिल से धन्यवाद लेखक का और N का, जिन्होंने इस ब्लोगाधिपति से परिचय करवाया...:) बाकी आज शाम से कुछ मस्तगानेसुने जा रहे हैं, जो कि इस अच्छे मूड पे और चार चाँद लगा रहे हैं...:) ..
Just before when my dearie Blogu is about to turn an year old, dear friend P has awarded it "Cherry on the Top" award...:). This is my first award in blog world. I am heppy...very heppy..:)
So here are the rules to recieve this award: 1. Thank the person that gave this to you Thank you so much Prats for this wonderful award, as i said above i am heppy...:)); I knew that if at all i get any of these blogowards; it would and can only come through you..:D.
2. Copy the award and put it on your blog-Aalready dones..:) 3. List 3 things you love about yourself -abhi likhte hain... 4. Post a picture you love (e.g a person you adore etc.)..wokies 5. Tag 5 people you wish to pass this award on to ...theek hai..
Now me need to put three things i love about myself..."he he he"..(animated..:D)...teen se mera kya hoga...:D, so here are three of the many things i love about myself... 1. I love the fact that i can get along with most people quite well, i generally start with a positive opinion about ppl, until proved otherwise. 2. I can easily put my opinions/ thoughts across in a very honest manner whenever needed, it helps me keep my head and heart light, and also helps in building bonds, mostly. 3. I can sleep for real long hours..:D. I love this thing about me, touch wood, but i have seen me loosing apetite, hair, and what not due to tensions and problems ...but never sleep. And i like it...:). Khuda meherbaan rahe!
Now i have to put a favourite pic of mine here. Ok, though there are many, but one which is coming to my mind right now is this one...
My mum dad, at a chai ki dukaan in Badrinath. We went there last year, and it was after a long time i went with my parents on a short but wonderful vacation. I simply love the smiles and happiness in this pic. It reflects the warmth, love and companionship from their long years of togetherness...:)...touchwood!
..aur aap log award accept karen, tag na bhi karen to chalega...:) 4. Neeraj Sir 5. Dr. Anurag Aaj Bangalore mein baarish hui, badi raahat mili tapti dhoop se....achche mausam ke liye ek achcha gaana....:) are wah...kya picturization hai..:) Aur isse aur bhi achcha...ye gaana...:)
I finished reading MIHYAP today. Shri greatbong ne badi achchi kitaab likhi hai. The DD generation kids are going to like it for sure. Now when i look back, the trasition appears so clear, from the almost restrictied economy and one channel days to the sudden changes in 92-93, with economic liberalization and with that the deluge of new avenues opening to the Indian youth. The scenario then chnaged very fast..and suddenly our good old Doordarshan also became a thing of past.....the book touches some sublte and some prominent facets of those times....the times of much limited opportunities, resources and of course entertainment..:)
किताब पढके कुछ अपने बचपन के दूरदर्शन दिन याद आ गए....:D
१. वो दूरदर्शन के दिन भी क्या ही दिन थे....:)......१ दम unique experience, मुझे याद है अक्सर टीवी देखते समय कभी कभी स्क्रीन धुंधली होने लगती थी, या मच्छर types आने लगते थे....तो दिमाग में पहली बत्ती जलती थी, की ज़रूर antennae में कुछ गड़बड़ होगी तो दौड़ के हम तीनों (भाई बहनों) में से कोई छत पे जाता था, और वहीँ पर रखे १ लम्बे बांस से antennae को ठीक करने (घुमाने/ मारने) की कोशिश करने लगता "ठीक हुआ"..."अब ठीक है"...."और घुमाओ"...."मनु, जैसे कल किया था वैसे ही करो"...जैसे कई निर्देशों के आदान प्रदान के बाद.....अमूमन २-१५ मिनट की कोशिश के बाद अक्सर टीवी महाराज ठीक हो ही जाया करते थे.....ये सिलसिला शायद ९५ में बंद हुआ होगा, जब घर में cable लग गया ..:)
२. Bollywood के फैन तो हम बचपन से ही थे, उस समय नयी फिल्मों के गानों की १ झलक देखने के लिए, Wed या Friday को चित्रहार का इंतज़ार करना पड़ता था उसमे भी कोई gaurantee नहीं की भाई latest गाने आ ही जायेंगे तो, अखबार के "आज के कार्यक्रम" हिस्से में पढ़ के पता चला, की DD 2, यानी DD Metro नाम का १ DD1 का भाई चैनल है, जिसपे Sat या Sun को रात को कोई Superhit Muqabla नाम का show आता है , जिसमे कि सप्ताह के सबसे popular गाने दिखाए जाते हैं Baba the Great Sehgal ने इसका title song गाया था..:). अब DD2 तो हमारे यहाँ आता नहीं था, वो तो सिर्फ metros में आता था....तो क्या किया जाए, हमें कहीं से पता चला..कि दिल्ली के आस पास वाले शहरों में metro आता है...हमारा शहर दिल्ली से ठीक 299 km दूर है..:)..और आप कितनी भी कोशिश कर लें channels बदल बदल के TV पे ज़ुल्म ढाने की, आप "superhit" तो क्या, कोई flop मुकाबला भी नहीं देख पाएंगे, पर जैसा की मैंने जीवन के कुछ ३०-..:D सावन/ भादों/बसंत/ बहार के बाद जाना है, की मैं बचपन से ही बड़ी जुझारू प्रकृति की हूँ....ऐसे ही सुनी सुनाई बातों पे विश्वास करना...वो भी उन अनमोल गानों के लिए.....मुझे बिलकुल भी मंज़ूर नहीं था........तो बस फिर शुरू हुआ channels adjust करने का सिलसिला, anteannae कि दिशा बदलने का कार्यक्रम, और भी न जाने क्या क्या....बहुत कोशिशों बाद किसी १ channel पे metro आता महसूस सा हुआ....बस इतना..की आप पता ही कर पाए..की ये DD1 के अलावा कोई और चैनल है.....यानी मेट्रो है...:)..:)..:)...पर....."Sehgal" जी की सुरीली आवाज़ में शुरू होने वाला वो मुकाबला हम और हमारे जैसे कई फिल्मों के दीवानों की किस्मत में नहीं था....बहुत कोशिशों के बावजूद ये पाया गया..की "reception" बहुत ही खराब है...और अगर इसी तरह इस TV के कान खींचते/ मरोड़ते रहे तो कुछ और हो न हो..पिताजी अपनी इस मेहनत की कमाई से ऐसा दुराचार कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे, और किसी दिन हमारे ही कान खींचे हुए पाए जायेंगे...तो हम..यानी की मैं और मेरी प्रिय सहेली अरुणा, जो की इस और इस जैसे कई और सर्कसों में मेरी साथी हुआ करती थी.... ने अंततः हार मान ली..और वापस रुख किया..रंगोली और चित्रहार की ओर.:)
DD से जुडी बड़ी सारी बातें हैं जो याद हैं, और किताब में बड़े ही रोचक तरीके से ८० और ९० के दशक में सर्वव्यापी prcatices का विवरण किया है...:)...फिर वो चाहे दूरदर्शन हो, या advent of internet या बॉलीवुड का असर.....Greatbong ने लोहा और गुंडा फिमों का भी अनोखा विवरण किया है..:)...दोनों ही फिल्मों पर इतनी गूढ़ दृष्टि डालने के लिए उनका बहुत बहुत शुक्रिया...:)
खैर, दूरदर्शन पे १ चिटठा कुछ भी नहीं है...:).....
बहुत देर से youtube से कुछ पुराने अच्छे धारावाहिकों के title songs download करने की कोशिश कर रही हूँ ताकि वो यहाँ चेपे जा सकें और माहौल को और रूचिपूर्ण किया जा सके, पर लगातार असफलता ही हाथ लग रही है, १२:०० से ऊपर समय हो चूका है, और ये पोस्ट कल पर टालने का मन नहीं है......तो मैं ऐसे ही याद कर लेती हूँ DD 1 के कुछ पुराने serials जो मुझे विशेष प्रिय थे..:)
सुरभि.....और उसका वो "प्रभादेवी, मुंबई" वाला address...:)
दाने अनार के....एवं मुंगेरी लाल के हसीन सपने...दोनों में ही रघुवीर यादव थे....पता चला है की आजकल वो missing हैं..:O
कशिश- मालविका तिवारी और सुदेश बेरी के amazing romance की कहानी..:)
तस्वीर- ये Sun को ११ बजे के आसपास आया करता था, बड़ी मुश्किल से इसे देखने की इजाज़त मिली थी, शायद exams से कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ था.
.तलाश- किसी उपन्यास पर आधारित, विजयेन्द्र घाटके और नीलिमा अज़ीम (अपने शहीद कपूर की मम्मी..:)) और इसका title song पुरानी फिल्म तलाश से ही था...
होनी अनहोनी- ये Thursday को आता था...अजीब पर अच्छा
Stone Boy- aha....a story about the kids of an Indian family in Mauritius, the young boy meets a stone boy (who was once a stone or something)...and the adventures that follow....i wish i could get this series from somewhere..btw the kid who played the stone boy -Ankur Jhaveri also played Arjun jr in Mahabharat,...
Flop Show,..he he..naam hi kaafi hai..:D
नीम का पेड़, हम लोग, किले का रहस्य.. रंगोली.. the Sat/ Sun movies..... one post as i said is nothing to revisit the DD memory lane...:)
हमारे जीवन में Limca - the cold drink का बड़ा महत्व रहा है. बचपन से ही हमें काफी कम पानी पीने की आदत थी. पिताजी को हमारी कई और आदतों के साथ ये भी कुछ विशेष प्रिय नहीं थी. घर में तो वो इस पर कुछ विशेष ध्यान नहीं दे पाते थे, पर जब भी हम कहीं travel कर रहे होते थे, invariably सफ़र में औसतन ५-६ बार वे अवश्य पूछते थे, "बेटे, गर्मी है, तुम्हे प्यास लग रही होगी...Limca पियोगे" ....अब मुझे आज तक, ये समझ नहीं आया, की why only Limca??...:D. मुझे बचपन से लेकर आज तक पिताजी के साथ लिया हुआ कोई भी सफ़र याद नहीं है, जिसमे उन्होंने Limca के अलावा किसी और ठन्डे पेय का नाम लिया हो...:). मुझे याद नहीं पड़ता की कभी मैंने Limca के प्रति अपना कोई विशेष प्रेम या liking दिखाई हो, या कभी जिद करके ही Limca पीनी चाही हो. वैसे और अवसरों पे ( घर पे मेहमान आने पर... इत्यादि) पापा हमेशा कहते थे/ हैं की भाई ठंडा ले आओ कुछ....पर, सफ़र में सिर्फ Limca...:) ख़ैर, फिर जब हम बड़े होने लगे तो हमने अपनी पसंद बतानी शुरू कर दी, कि पापा coke पीयेंगे...:D, to which of course he agreed instantly, but the preference for Limca especially while travelling is still a mystery to me...:) PS: This is one of the many interesting... incidents/facts I can recount about dad....:)....
A friend sent this song yesterday, and I can't stop listening to it since then...:)
आज बड़े दिन बाद, ऐसे ही बातों बातों में....अपने इंजीनियरिंग preperation के दिन याद आ गए.....चेहरे पे मुस्कराहट आ गयी १ बड़ी से और मन एकाएक ताज़ा सा हो गया...:)... और उस समय की मनःस्थिति भी याद आ गयी....आज जब पीछे मुडके उस समय के जीवन पे नज़र डालती हूँ...तो i feel that there was something about that time that made life appear quite simple and good ...and i wonder why??...there was so much of anxiety, uncertainity.....tension... कि पता नहीं exams clear कर भी पाएंगे या नहीं..... but still....there was something about that period that makes it so memorable....i guess that is because... ज़िन्दगी में इतना focus किसी उद्देश्य को पूरा करने का उसके बाद शायद कभी नहीं आया...... tension थी, load था, और थोडा डर भी था but साथ ही साथ काफी peace भी था. ये पता था की क्या चाहिए, और ये भी की अगर दिल से मेहनत की और अपना काम पूरा कर लिया, तो फिर चाहे सफलता मिले न मिले, मन को शान्ति रहेगी की इससे अच्छा नहीं कर सकते थे. पढाई की तरफ १ अलग ही रुझान था. 1 disciplined सा नियमित जीवन था, जो more or less entrance exam clear करने के ओर ही घूमता है. (ये बात और है की तब ये discipline/ dedication इतना appreciate नहीं किया जाता था, because it was overridden by the anxiety to pass in it.). A little more drilled attempt at thinking and i feel the main reason was that, during that phase 80% control over the things was in our own hands. Result use to be directly proportional to the amount of hardwork/ commitment you put in. Since this equation was fairly applicable to most of the situations then, so somewhere we had this hope that correct amount of hardwork and dedication would certainly lead to good results. In other words, situation ke variables are in your hands, you have to play with them to maximize the results....:)
And then when I compare life after all these entrance exams and college to my life now; i realise why it is called "real" world..:) Everything else is same, the hard work, sincerity, commitment, will to succeed....the only thing which has changed is...the equation...which has now become an in-equation...:)....the control of all the variables in this real world is no more in our hands solely. There are external factors which are totally outside our control, which determine the result of our actions- more or less depending on the situation.... And this situation might be anything.....your promotion in this current job, your fight to get a new one, a hearbtreak...anything for that matter...:) Thats why, life in those student days seems so simple and joyful now...:)) An arguement against this can be, that as we grow, as our horizons expand, everytime we might not be the best judge of what is right for us, hence eventually, all the internal/ external variables work together, to result in what is best "for us" in that situation. But then, when a part of such situations in life, its not very easy to understand the above theory...:)...
Anyways, hope the best happens to each one of us...and we all soon learn to live with these in-equations...:) And my engg prep days remind me of my organic chem teacher, sardaarji we use to call him; a super gentle person, who had the habit of using plural for everything. १ बार उन्होंने १ student को बोला....."आप कल अपने "fathers" को बुला के लाइये".... होनहार बालक बोला...." sir कौनसे ??..सिविल lines वाले या neeti nagar वाले" ...:D
ये post लिखते हुए कोई गाना नहीं सुना...फिर भी ये गीत चिपकाने का मन है यहाँ....:)
I saw this tag on someone's blog. It can be good filler post ..:D..(among the other filler posts that is...:D)... I am suppose to write 10 honest things about myself. Ok, not very sure if I would be able to reach the # 10 but let me still give it a try..:)
1. Lets start with music itself...:). - I have a varied taste in music and that includes all the pan ki dukaan types gaane fom the 80s and 90s...:). - I have acted crazy enough to miss my stop, just to listen to the amazing song playing in the bus (ofcourse in the times when accessibility to net was zero.) - While coming back from office, if i have to take a taxi, i make it a point to ask the driver "bhaiyya gaane chalenge"...a no means, next taxi...:) [I can't do it in the morning becuz of time constraint.:( ] - I can listen to the same song back to back for days. My philosopy is if you like a song, get enough of it...so that after some time you get bored and move on to the next song...:) (there are many others, but lets move to the next honest (weird) thing now..:D)
2. Till a couple of years back, i use to suffer from this compulsive disorder of straightning out inverted footwear whenever/ wherever i saw them. And that includes hostel corridor (imagine me standing outside ppl's rooms to straighten out a bundle of inverted chappals and joote...:D, home, outside temples, even roads...:)
3. I love shopping alone. I enjoy it like anything...:)
4.I hate "post" things...like postpaid mobile, postpaid data card..even credit card. I make minimal use of credit card. (the simple reason behind all this, i HATE paying bills)
5. I love talking and i do not remember even a single incident in my life when i had ended a conversation. (other than the ones ofcourse where the other party was either boring beyond tolerance or had very low hearing/ listning thresholds..:D)
6. I have an awful choice in shoes/ footwear for myself. 9 out of 10 times i am out of appropriate footwear for my dresses.
7. I cook decently fast (taste ki koi gaurantee nahi..:D). And i suck at making tea. Most of the times i find it taste like "Kilchoni" (a word for a random mix of many liquids in garhwali...:D)
8. I can sleep for real long hours. The maximum i have slept at one stretch is 18 hours in 1994..:). My father had to wake me up by saying that 18 hrs se zyada sone se heart collapse kar jaata hai...:D
9. I love summers and everything about the season. I HATE winters and more than that i hate wearing sweaters or for that matter any woollens.
10. Hmm..what else...i am listning to this song right now..:)
Baaki, i love the picture on my blog's homepage...:). Blog kholte hi bada achcha sa feel hota hai...:)
१ दिन ऐसे ही बैठे बैठे मुझे ख़याल आया....की ऐसे कौन सी चीज़ें हैं which give me a high almost equivalent to alcohol...;-) Actually, this idea dawned on me last year when i had not slept for 3 days contibuosly... (not slept as in slept only for like 4-5 hrs per day..:D)...i realised that by the evening of the third day...i wasn't feeling sleepy, rather i was hyperactive...and happy...and laughing on the smallest and weirdest of things......:D....brain had become numb-er and all the issues bothering me those days were lost somewhere, i was just in the present, talking more than i usually do..:O....i realised lack of sleep induces a high in me, which is as good as having 2-3 shots of Vodka...its fun....:)
Another such thing which takes me to a "higher" level altogether is good music...:) Yes, music- any language, any kind, if melodious gives me a totally different kind of a high...:). It was also the biggest stress burster for me till few days back apart from shopping, now of course blogging has been added to this list... अच्छे मधुर गीत दिमाग (और दिल को भी...;-)) किसी और ही दुनिया में ले जाते हैं, उन ५-६ मिनटों के लिए ऐसा लगता है की बस यथार्थ से इतना ही दूर रहें....इन गीतों की लय तान में कहीं खोये हुए..... Love and madness for music would need a complete post in itself though...:), but yes, music does the trick...:)
Now this one is a bit weird...:/ .....I noticed some time back, that reading old chat scripts of some friends also gives me a high..:O.... And thats specially true when the chats are funny....:D..reading old funny chats, where some hilarious jokes have been cracked or some bone tickling stuff has been said....creates the magic...:) I sometimes read my old chats, (yes I am that velli...:D)...and it feels good....:)
आज ऑफिस में १ कांफेरेंस कॉल थी, शाम ७:३० बजे पूरी तैय्यारी के साथ कॉल का वेट किया, लॉग इन भी किया, लेकिन सामने वाली पार्टी को यू एस ऑफ़ ए में किसी अनियोजित कार्य ने घेर लिया शायद और कॉल कैंसल...:) १ दम ऐसे लगा जैसे की बचपन में बारिश वाले दिन पानी से भरी सड़कों से जूझते हुए स्कूल गए हों...और "Rainy day" घोषित हो गया हो....:)...अलौकिक आनंद की अनुभूति....:) इसी ख़ुशी के अवसर पे ये मधुर गीत.....
वैसे इस "जैसे" के बाद कई उपमाएं लग सकती हैं..... -जैसे ....इंजीनियरिंग में सेमेस्टर रिजल्ट आने की खबर, अफवाह साबित हो गयी हो....:D -जैसे....CAT का इम्तिहान जो अभी अभी आप बर्बाद करके घर आये हैं वो रद्द हो गया हो....:) -जैसे....सुबह आधा घंटा पहले आँख खुल जाए...और फिर मन प्रफुल्लित हो उठे की वाह! थोडा और सो सकते हैं....:) -जैसे ...आपको printouts के लिए pages चाहिए हों रात के २ बजे, और कोई भला मानुस अपने A4 शीट्स लैब में ही भूल गया हो...:) जैसे ...न जाने क्या क्या.....:)
१ मित्र ने आज अपनी पहली नौकरी से इस्तीफ़ा दिया...और उन्होंने इस "resigning" अनुभव का विवरण कुछ इस प्रकार किया ...."ऐसा लग रहा है जैसे कि किसी giant wheel में बैठ के नीचे आते समय लगता है."...:)....नई नौकरी कि आपको ढेरों बधाइयाँ... !! खैर....ऐसा thrilling अनुभव हमें भी जल्द ही हो ...तब तक हम ऐसे "call cancel" types अनुभवों में ही खुश रहते हैं...:)
एक अनमनी सी दोपहर...खिड़की के पास बैठे हुए, कोशिश की कि थोड़ा सा आसमान, थोड़े से हर घड़ी रंग बदलते बादल, थोड़े से पेड़,..कहीं कुछ दिखाई दें....बहुत कोशिशों के बाद भी सामने बस एक बड़ी सी पीले रंग की दीवार, कुछ खड़ी गाड़ियों के अलावा कुछ न दिखा....तो बाहर से आती ठंडी हवा को ही अपने हिस्से की प्रकृति मान लिया....और फिर वापस उसी खिड़की की ओर रुख़ किया जो शायद अब हमारा इकलौता झंरोखा है इस दुनिया को देखने का.... गुलज़ार साहब के शब्दों को बड़ी खूबसूरती से पंचम दा ने गीत में पिरोया है....और आप हम जैसे किसी प्रशंसक ने कुछ उम्दा तस्वीरें डाल के ये सुंदर विडियो बना दिया है ...
आज शुक्रवार की शाम है.....ऑफिस में विशेष काम था नहीं, तो हमारे दिमाग में भांति भांति के विचार आने लगे; जब से नौकरी करना शुरू किये हैं, शुक्रवार नामक इस दिवस ने ज़िन्दगी में एक अलग ही स्थान प्राप्त कर लिया है; शुक्रवार की शाम आते ही मन प्रफुल्लित हो उठता है, आगे दो दिन की छुट्टी है....ऐसे लगता है मानो बस इन्ही दो दिन का इंतज़ार था..अब हम विश्व विजय कर लेंगे....वो सारे काम, जिनका चिटठा लिए हम हफ्तों से घूम रहे हैं; इसी सप्ताहंत में सभी का निर्वाह करके, आनंद और कर्त्तव्य परायणता की चरम सीमा को छू लेंगे...:) अगर पिछले दो सालों पर नज़र डालें तो विरले ही ऐसे सप्ताहंत रहे हैं जहाँ हमने खुद से किये गए कुछ वायेदों को निभाया है; अमूमन शनिवार और रविवार घर पे ही आराम फरमाते हुए, बचे हुए कुछ कामों को थोडा सा अंजाम के और करीब पहुंचाते हुए निकल जाते हैं; किन्तु शुक्रवार की शाम को जो मन मयूर में माहौल होता है..उसमे कोई विशेष अंतर नहीं आया है ..:)...आज ऐसे ही मन में विचार आ रहा था...कि क्या शुक्रवार सचमुच इतना मत्वपूर्ण होता है??? ....सांख्यिकी को अगर ध्यान में रखा जाए तो ९०% लोग ऐसे होंगे जो सप्ताह में इतना काम करते हैं, जिसे की सामान्य ऊर्जा स्तर से इति की ओर पहुँचाया जा सकता है ..और जिसके बाद २ दिन के अविघ्नकारी अवकाश की आवश्यकता नहीं होती....किन्तु हमारा मन मस्तिष्क इस तरह से यंत्रस्थ किया जा चुका है कि अगर ऊपर से निर्देश आ गए की इस शनिवार/ रविवार आपको ऑफिस आना पड़ सकता है, तो हम मानसिक रूप से ही इतने थक जाते हैं कि काम क्या ही हो पाता है....
Ok, as I write this post i realise, that I have lost all my grip over Hindi..:(...framing one sentence is taking more than 2 minutes, which by all standards is too too much, needless to mention the help from some random site and kind souls like N. I remember, there use to be a time when I was more of a Hindi person. Writing in our mother tongue came all very naturally. In addition to scoring highest marks in Hindi literature and grammar ..I use to be an active member of Hindi debate and writing club..:( .English was something which needed efforts, I still remember my first essay in English in class IV....I was disqualified from participating in a district level essay competetion as I committed some gross mistakes in my writing on "The Gulf War"-1991 (mistakes are too embarrassing to be mentioned here..:))....the remainder of this post has to be in Hindi...no matter how much time it takes.... "Shukra hai Shukravaar hai" can take a back seat...I guess I am more tempted to go down the "Hindi" memory lane :)
हमारी पीढी के अधिकाँश उत्तर भारतीय बच्चों की तरह हमारे घर में भी हिंदी का ही वर्चस्व था; हमारी मातृभाषा गढ़वाली है, और अक्सर माँ एवं पिताजी गढ़वाली में वार्तालाप करते पाए जाते हैं; किन्तु रोजमर्रह कि ज़िन्दगी में, और आसपास के वातावरण में भी हिंदी ही सबसे प्राभाव पूर्ण भाषा थी; हमारी माताजी संस्कृत/ हिंदी कि अध्यापिका हैं, दोनों ही भाषाओं में निपुण हैं, एवं पिताजी अलाहबाद विश्वविद्यालय से स्नातक तो हिंदी या यूँ कहिये काफी शुद्ध हिंदी में घर में वार्तालाप हो जाया करता था... मुझे याद आता है जब मेरे भाई बहिन का कक्षा १० का परिणाम आया...और वो अपेक्षा के अनुसार नहीं था; हमेशा की भाँती दोनों समझदार बच्चे सो गए...:) सोये रहेंगे तो पिताजी के प्रवचन कम सुनने मिलेंगे.....पिताजी ने शुध्ध हिंदी में कटाक्ष किया.... " ये पलायनवादी दृष्टिकोण कोई विशेष मदद नहीं करता है जीवन में"..:D उनके मुह से ऐसे वाक्य अक्सर सुनने मिल जाया करते थे...
" दीप्ति, तुम में व्यवहारिक ज्ञान और विवेक कि कमी है "...... " मेरी बातें तुम्हे अभी कटु लगेंगी, पर बेटा, सत्य यही है कि देर से उठने वाले जीवन में बहुत आगे नहीं जाया करते" "समय समय पे आत्म विश्लेषण अति आवश्यक है" ऊपर लिखीं बातों को हमने जीवन में कितना अपनाया, इस पे तो टिपण्णी नहीं करुँगी ....पर घर में शुध्ध हिंदी कोई बहुत दूर कि चीज़ नहीं थी....माताजी अक्सर हमारे गलत उच्चारण को सही कर देतीं थीं.....फूल (phool) ओर फूल (fool) में अंतर करना उन्होने ही सिखाया.....मौसियों और चाचियों ने जब अपने बच्चों के कठिन नामों (जैसे: कनिष्क) को गलत हिंदी में लिखा तो माताजी ने आगे बढ़के "श" और "ष" में अंतर बताया...कक्षा ६ से १० तक, नवीन भारती, पराग, स्वाति (हमारी हिंदी पुस्तकें) के सभी गद्य और कविताओं का भावार्थ, प्रसंग और भी न जाने क्या क्या, को अत्यंत भावपूर्ण तरीके से लिखवाने में माताजी ने कोई कसर न रख छोड़ी ; हमने भी हिंदी में उच्चतम अंक पाके, उनको गौरवान्वित किया....और १ हिंदी अध्यापिका कि सुपुत्री होने का कर्त्तव्य पूर्ण रूप से निभाया..:) खैर, कहने का तात्पर्य ये है कि आसपास अच्छी हिंदी का माहौल था.....कक्षा ११ तक हम हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिताओं में न केवल भाग लिया करते थे..बल्कि प्रथम या द्वितीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय के गौरव को बढाते थे... (इन प्रतियोगिताओं में शीर्षक कुछ ऐसे होते थे: भारतीय राजनीति में धर्मं का हस्तक्षेप-कितना उचित/ अनुचित) ऐसे विषयों का ६विन कक्षा में न तो सिर समझ आता था न पैर ..:) ८-१० पन्नों का १ झुंड हमें पकडा दिया जाता था......"बेटा, ये बोलना है...."...हम ख़ुशी ख़ुशी कर्तव्यपरायणता से उसे याद कर लेते थे....और किसी भी प्रतियोगिता में जाके.....मंडल/ जिले के हिंदी विद्वानों के सामने पूरे आत्मविश्वास एवं भावनाओं के साथ उगल दिया करते थे.....(Dias के पीछे hearbeats कितनी तीव्र गति से दौड़ रही होती थीं; इसका अनुमान शुक्र है किसी को कभी नहीं हुआ:) )
आज जब पीछे देखती हूँ तो याद पड़ता है...घर में १ रामायण हुआ करती थी....किसी हिंदी गाइड कि तरह दिखने वाली वो पुस्तक, २-३ भागों में थी.....हमने कक्षा २-३ में....पूरी रामायण (उत्तर रामायण सहित) ऐसे ही यहाँ वहां डोलते हुए पढ़ डाली थी (कहने कि आवश्यकता नहीं है..कि पुस्तक अत्यंत सरल हिंदी में थी)..... थोडा और बड़े हुए तो घर में रखे सभी शिवानी के उपन्यास (शिवानी हिंदी कि १ बहुचर्चित लेखिका हैं- उनकी सुपुत्री मृणाल पाण्डेय कुछ समय पहले तक हिंदी समाचार वाचिका थीं) पढ़ डाले; रुचि का १ कारण ये भी था कि सभी कहानियां/ उपन्यास गढ़वाल/ कुमाऊं का बड़ा ही रोचक वर्णन करते थे;
जब तक हम कक्षा १० में थे, घर में हिंदी अखबार नवभारत टाईम्स आया करता था; अखबार के मुख्य उपभोग्कता हमारे पिताजी थे, जो कि किसी भी दिन हिंदी भाषा से ज्यादा प्रेम/ तालुक रखते थे; स्कूल से आते ही, हम बिना change किये पहले पूरा अखबार पढ़ते....लोकल से ले कर विदेशी ख़बरों तक में सामान रुचि हुआ करती थी....फिर कक्षा ११विन में ये अहसास हुआ, कि reading an English newspaper would any day be more beneficial:))..तो घर में टाईम्स ऑफ़ इंडिया भी आने लगा.....उसमे भी हमारी रुचि बस सन्डे टाईम्स में ही रहती थी....बाकी का अखबार अक्सर खाना खाते हुए बिछाने के काम आता था या अपनी अलमारी में किताबों के नीचे बिछाने के..:) इसी बीच हमने कहीं Readers' Digest और CSR देख लीं..:)..तो घर में वो भी आने लगीं.....ये दोनों ही बड़े मन से पढ़े जाते थे.... (Readers' Digest deserves a complete post in itself-its one of the most captivating reads I have ever come across). खैर, हिंदी भाषा से ताल्लुक शायद वहीँ तक था; इधर हम घर से बाहर निकले जीवन में कुछ कर दिखाने के लिए..:P...उधर मातृभाषा से तार टूटने से लगे....इंजीनियरिंग कॉलेज में आके पहले दो साल तो "कुछ भी नहीं पढ़ा"..:D..उसके बाद जब लगा कि अब आगे क्या.......तो MBA रुपी जीव सामने दिखाई पड़ा........बस....तब से जो अंग्रेजी भाषा से नाता जुडा है..आज आलम ये है कि......इस पोस्ट को लिखने में इस साईट से लेके श्री N का सहारा लेना पड़ा......फाइनल इयर में The Hindu , आसपास पायी जाने वालीं सभी अंग्रेजी magazines पढ़ी जाने लगीं.....हर वो लेख जो कि कठिन हो, जिसका सिर, पैर ना समझ आ रहा हो....उसपे शोध होने लगा... TOI का एडिटोरिअल जो मैं पूरे होशो हवास में मुश्किल ही पढ़ती हूँ कभी, पूरी शिद्दत एवं तल्लीन्त्ता से रुचि लेके पढ़ा जाने लगा...
जीवन तो इन सब में पता नहीं कितना सुधरा है....पर इतना ज़रूर है कि....हिंदी से कहीं नाता टूट गया लगता है इस बार घर गए, तो प्रेमचंद की गोदान रखी मिली १ शेल्फ में पूरे जोश से उसे तुंरत बैग में डाला. ..ये पढ़नी है....आज ६ महीने हो गए हैं किताब लाये हुए घर से......मुश्किल से ५० पन्ने पढ़ पाए हैं...:( रुचि पूरी है...पर पढने की गति इतनी चरमरा गयी है कि अब उठाने का मन ही नहीं करता....:( भाषा कोई भी हो..अपने आप में बहुत आदरणीय होती है .....किन्तु मातृभाषा में जब लिखने/ पढने में कठिनाई होने लगे तो कहीं ये बात दिल को अखरती ज़रूर है; PS: १. Thanks to N, for being the शब्द kosh for writing this post :) २. गोदान शीघ्रातिशीघ्र ख़तम कर ली जायेगी.....कितना भी समय क्यूँ न लगे...:) ३. शीर्षक का लेख से कोई सम्बन्ध नहीं है....शीर्षक twitter से उठाये गए कुछ वार्तालापों का मिश्रण है:) ४. पूरे लेख में पूर्णविराम की जगह ";" लगाना पड़ा है...:( ब्लॉग पूर्णविराम दिखा नहीं रहा है पोस्ट :(
ये लेख लिखते हुए सुबह के ४:३० हो गए.....निम्न वर्णित गीत ने काफी साथ दिया tempo बनाये रखने में.....इसे अवश्य सुने.....:) http://www.youtube.com/watch?v=XJJv83-5EyQ cheers :)