Wednesday, April 28

बहारों फूल बरसाओ..:)

सामान पैक हो रहा है, bags / cartons कम हैं और सामन ज्यादा...पर अब थक गए...कल करेंगे..:D ...हमेशा की तरह...:D ..
खैर आज ऑफिस से वापस आते समय किसी ऑटो में ये गाना बज रहा था....



बड़ा महत्त्वपूर्ण है ये गाना उत्तर भारत के लगभग सभी शादीशुदा दम्पत्तियों के जीवन में....फिल्म सूरज का ये गीत जो 1966 में आई थी; तब से मेरे ख़याल से हर दूल्हा दुल्हन के वरमाल के समय, जब दुल्हन हाथ में माल लिए stage की तरफ बढ़ रही होती है (१ दम artificially धीरे-धीरे चलते हुए) तब बजा दिया जाता है....
अपनी शादी को लेके सपने etc मैंने कभी ज्यादा नहीं देखे थे, पर...बस १ और १ दिली तमन्ना थी थी, की मेरी शादी में वरमाल के समय ये गाना न बजे. बहुत ही कम गाने हैं जो मुझे खराब लगते हैं..ये शायद लिस्ट टॉप करेगा..:D
खैर, मैंने इसका तोड़ भी ढून्ढ निकला था, १ बार कई साल पहले १ शादी में, दुल्हन की उस artificial walk के दौरान ये गाना बजाया orchestra वाले अंकल ने....(lyrics पे ध्यान दीजियेगा...:))



वह, और इस गाने ने मेरा मन मोह लिया...:)...उसी दिन मैंने सोच लिया, की शादी जब भी हो, जहाँ भी हो, जिससे भी हो...मेरी उस वरमाला वाली अप्राकृतिक धीमी यात्रा के दौरान ये ही गाना बजेगा...:)
खैर, शादी की भगदड़ में ये बात दिमाग में न जाने कब कहाँ पीछे चले गई....और जैसे ही मैं फूलों की चादर के नीचे, cousins, दोस्तों etc से घिरी बाहर निकली stage की तरफ जाने के लिए ...कानो में गाना गूंजा...."बहारों फूल बरसाओ...मेरा महबूब आया है.....मेरा..महबूब आया....है.."...उफ़....मन किया उसी समय भाग के जाऊं और orchestra पार्टी से कहूँ. भैय्या pls गाना change कर दो...:D ....पर ऐसा हो न सका...गाना बजता रहा...और मैं बढती रही धीरे धीरे stage की तारफ अपने वर को माला पहनाने के लिए...:)

5 people have something to say...:

Poonam Rathaur said...

भाई दीप्ति ये तो तुमने एक दम सही लिखा है.....सही कहे तो तुमने दिल की बात झाप दी शब्दों में.....मुझे भी बिलकुल पसंद नहीं था वो गाना....पर हुर्रे हम तो बच गये उस गाने से क्योंकि हमारी शादी में तो ये नीचे वाला ही बजा था....और उस वक़्त इतना असहाय महसूस करते हैं की बस.....कोई आके कहदे की भाई बहुत हुआ अब शर्माने का नाटक बंद भी करो......

Serenity said...

tu dheere to nahin chal rahi thi.
Is ganne per to tu ruk bhi gayi thi aur wahin se manu ko pharmann jaari kiya tha 'Gaana change karwao' ;O)

डॉ .अनुराग said...

hum.kabhi kabhi....sahi time par gana bajta hai...

Poonam Rathaur said...

Deepti Dhyani missing....I hope Gurgaon jaake sunstroke to nhi ho gya....come bak...missing u...

विवेक रस्तोगी said...

इतनी ध्यान से हमने कभी सोचा ही नहीं अब अपनी शादी की वीडियो देखनी पड़ेगी कि कौन सा गाना बजा था :-D

गाने की फ़िलोसफ़ी बहुत अच्छी लगी।