हे हे हे, गाना याद आ गया, पतझड सावन, बसन्त बहार.. एक बरस में मौसम चार, मौसम चार, मौसम चार. पांचवा मौसम प्यार का, इन्तजार का....
ये मिसमैच कैसे हो गया, तुम्हारा तो पांचवा मौसम चल रहा होना चाहिये।
माताजी से बात हुयी और उनकी सलाह है:
आजकल के बच्चे शैम्पू और कंडीशनर के चक्कर में बाल खराब कर लेते हैं। मुल्तानी मिट्टी का नाम सुना है? उसको पीस कर पानी में भिगोकर उबटन टाईप का बनाकर उससे बाल धोया करो, हो सके तो बालों में थोडा तेल भी लगाओ लोग मिस चिपको कहेंगे, कहने दो, अब तो शादी भी पक्की हो गयी है, ;-)
हम अपना किस्सा सुनायें, घर से स्कूल जाते हुये कम्बख्त कार के शीशे में २ सफ़ेद बाल दिखते हैं, बालों को हिला डुला के छुपाओ तो दूसरे एंगल से मुंग चिढाने लगते हैं, हम क्या करें, ;-)
4 people have something to say...:
I will also take some words of wisdom from any wise one.. :)
@Denzil..:))
Lollzzz!! Go bald na rahega baans na bajegi baansuri.
Nice template :-)
हे हे हे, गाना याद आ गया,
पतझड सावन, बसन्त बहार..
एक बरस में मौसम चार, मौसम चार, मौसम चार.
पांचवा मौसम प्यार का, इन्तजार का....
ये मिसमैच कैसे हो गया, तुम्हारा तो पांचवा मौसम चल रहा होना चाहिये।
माताजी से बात हुयी और उनकी सलाह है:
आजकल के बच्चे शैम्पू और कंडीशनर के चक्कर में बाल खराब कर लेते हैं। मुल्तानी मिट्टी का नाम सुना है? उसको पीस कर पानी में भिगोकर उबटन टाईप का बनाकर उससे बाल धोया करो, हो सके तो बालों में थोडा तेल भी लगाओ लोग मिस चिपको कहेंगे, कहने दो, अब तो शादी भी पक्की हो गयी है, ;-)
हम अपना किस्सा सुनायें, घर से स्कूल जाते हुये कम्बख्त कार के शीशे में २ सफ़ेद बाल दिखते हैं, बालों को हिला डुला के छुपाओ तो दूसरे एंगल से मुंग चिढाने लगते हैं, हम क्या करें, ;-)
Post a Comment