Monday, January 18

Limca पियोगे?

हमारे जीवन में Limca - the cold drink का बड़ा महत्व रहा है. बचपन से ही हमें काफी कम पानी पीने की आदत थी. पिताजी को हमारी कई और आदतों के साथ ये भी कुछ विशेष प्रिय नहीं थी. घर में तो वो इस पर कुछ विशेष ध्यान नहीं दे पाते थे, पर जब भी हम कहीं travel कर रहे होते थे, invariably सफ़र में औसतन ५-६ बार वे अवश्य पूछते थे, "बेटे, गर्मी है, तुम्हे प्यास लग रही होगी...Limca पियोगे" ....अब मुझे आज तक, ये समझ नहीं आया, की why only Limca??...:D. मुझे बचपन से लेकर आज तक पिताजी के साथ लिया हुआ कोई भी सफ़र याद नहीं है, जिसमे उन्होंने Limca के अलावा किसी और ठन्डे पेय का नाम लिया हो...:). मुझे याद नहीं पड़ता की कभी मैंने Limca के प्रति अपना कोई विशेष प्रेम या liking दिखाई हो, या कभी जिद करके ही Limca पीनी चाही हो.
वैसे और अवसरों पे ( घर पे मेहमान आने पर... इत्यादि) पापा हमेशा कहते थे/ हैं की भाई ठंडा ले आओ कुछ....पर, सफ़र में सिर्फ Limca...:)
ख़ैर, फिर जब हम बड़े होने लगे तो हमने अपनी पसंद बतानी शुरू कर दी, कि पापा coke पीयेंगे...:D, to which of course he agreed instantly, but the preference for Limca especially while travelling is still a mystery to me...:)
PS: This is one of the many interesting... incidents/facts I can recount about dad....:)....
A friend sent this song yesterday, and I can't stop listening to it since then...:)

2 people have something to say...:

Aaditya.khare said...

gud one....we all do have some instances involving our closed ones where they would have acted funnily...but then if asked today even they cann't explain why they used to behave in such a way:)

Shubhadeep said...

पूरा लेख हिंदी में तो अंत का गीत आंग्लिया भाषा में क्यूँ? कृपया इसे सुनें
http://www.youtube.com/watch?v=Ue33F72PuTo