Wednesday, December 16

फुर्सत

आज ऑफिस में १ कांफेरेंस कॉल थी, शाम ७:३० बजे पूरी तैय्यारी के साथ कॉल का वेट किया, लॉग इन भी किया, लेकिन सामने वाली पार्टी को यू एस ऑफ़ ए में किसी अनियोजित कार्य ने घेर लिया शायद और कॉल कैंसल...:) १ दम ऐसे लगा जैसे की बचपन में बारिश वाले दिन पानी से भरी सड़कों से जूझते हुए स्कूल गए हों...और "Rainy day" घोषित हो गया हो....:)...अलौकिक आनंद की अनुभूति....:)
इसी ख़ुशी के अवसर पे ये मधुर गीत.....

वैसे इस "जैसे" के बाद कई उपमाएं लग सकती हैं.....
-जैसे ....इंजीनियरिंग में सेमेस्टर रिजल्ट आने की खबर, अफवाह साबित हो गयी हो....:D
-जैसे....CAT का इम्तिहान जो अभी अभी आप बर्बाद करके घर आये हैं वो रद्द हो गया हो....:)
-जैसे....सुबह आधा घंटा पहले आँख खुल जाए...और फिर मन प्रफुल्लित हो उठे की वाह! थोडा और सो सकते हैं....:)
-जैसे ...आपको printouts के लिए pages चाहिए हों रात के २ बजे, और कोई भला मानुस अपने A4 शीट्स लैब में ही भूल गया हो...:)
जैसे ...न जाने क्या क्या.....:)

१ मित्र ने आज अपनी पहली नौकरी से इस्तीफ़ा दिया...और उन्होंने इस "resigning" अनुभव का विवरण कुछ इस प्रकार किया ...."ऐसा लग रहा है जैसे कि किसी giant wheel में बैठ के नीचे आते समय लगता है."...:)....नई नौकरी कि आपको ढेरों बधाइयाँ... !!
खैर....ऐसा thrilling अनुभव हमें भी जल्द ही हो ...तब तक हम ऐसे "call cancel" types अनुभवों में ही खुश रहते हैं...:)